संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी मे अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक नामांकन कराने पर दिया विशेष बल

संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी मे अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक नामांकन कराने पर दिया विशेष बल
पूरनपुर,पीलीभीत।संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी संकुल रघुनाथपुर, भगवंतापुर और माधोटांडा के विद्यालयों में आयोजित हुई।संगोष्ठी में प्रारंभ शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक से अधिक नवीन नामांकन कराने पर विशेष बल दिया।संकुल रघुनाथपुर के कम्पोजिट विद्यालय रघुनाथपुर में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, संकुल भगवंतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में नोडल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार और संकुल माधोटांडा के प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में नोडल शिक्षक आलोक अवस्थी की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संगोष्ठी में प्रारंभ शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर विद्यालयों में छात्रों के अधिक से अधिक नवीन नामांकन कराने और विद्यालय में छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति कराने पर विशेष बल दिया गया। इसके अलावा प्रारंभ शिक्षासत्र में खेल-खेल में सीखें, शब्द संकेत, छुट्टी के बाद वापसी बच्चों को लय में लाना, मौखिक भाषा विकास सम्बंधित खेल गतिविधि, विज्ञान किट का उपयोग, गणित किट का उपयोग, स्मार्ट क्लास टेबलेट एवं लैब का प्रभावी उपयोग, यूडाइस पोर्टल, डीबीटी प्रेरणा पोर्टल पर कार्य आदि की चर्चा कर कार्य करने के तौर तरीक़े बताए गए। प्राथमिकता एवं प्रंशसा सत्र में एक पेड़ माँ के नाम लगाने पर विशेष जोर दिया गया।संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, सूर्यप्रकाश गंगवार, आलोक अवस्थी, शेखर दीक्षित, राधाकृष्ण कुशवाहा, ब्रजेश शुक्ला, शहवाज खां, प्रभुदयाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, अवनीश अवस्थी, सीबा अंसारी, सौरभ शुक्ला, कपिल पाण्डेय, उमाशंकर, पूरनलाल, अर्जुनसिंह गंगवार, सुमनलता, परमजीत कौर, पारुल गुप्ता, शुचिरानी, संजीव अग्रवाल, विपिन आर्य, रोहित मिश्रा, पुनीत वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, राहुल, इसहाक अहमद सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।