
सड़क पार कर रहे वृद्ध को क्रेटा कार चालक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
दियोरिया,पीलीभीत।दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर सुजनी के समीप शाम के समय रोड क्रास करते समय तीव्र गति से जा रही एक बगैर नम्बर की सफेद क्रेटा कार ने एक वृद्ध के टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया।चालक ने घायल वृद्ध को अपनी गाड़ी में ले जाकर बीसलपुर लाइफ लाइन में भर्ती करा कर खुद फरार हो गया था।हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बरेली निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजनी निवासी शौकत हुसैन के पिता मोहम्मद फारुख 2 जुलाई को शाम के साढ़े छः बजे प्रीतिदिन की तरह दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर अपने गांव सुजनी से रोड क्रास करके अपनी दुकान पर जा रहे थे कि उसी समय बीसलपुर की तरफ से तीव्र गति व लापरवाही से एक वगैर नम्बर सफेद क्रेटा गाड़ी ने पीछे से वृद्ध के जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया । चारों तरफ से लोग एकत्रित हो गए तभी चालक ने वृद्ध को अपनी गाड़ी में लाद लिया । लोगों के विरोध करने पर चालक ने कहा कि मैं ले जाकर इलाज करवा दूंगा । इतना कहने के पश्चात ड्राइवर ने घायल को लाइफ लाइन बीसलपुर में ले जाकर भर्ती करा दिया जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक चालक वहां से फरार हो गया । इलाज के पश्चात घायल के पुत्र शौकत हुसैन ने दियोरिया कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी।पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इधर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । सूचना पर बरेली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।