रोटरी क्लब के आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम ने क्लब के सदस्यों के साथ गांधी स्टेडियम में किया पौधारोपण

रोटरी क्लब के आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम ने क्लब के सदस्यों के साथ गांधी स्टेडियम में किया पौधारोपण
पीलीभीत।जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने रविवार को रोटरी क्लब पीलीभीत के सदस्यों द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ गांधी स्टेडियम में पौधारोपण किया गया।उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने एवं क्लब सदस्यों द्वारा पौधों का रोपण करते हुये जनपद वासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर अच्छा वातावरण तैयार करने में सहयोग कर सकते है।उन्होंने कहा कि खाली जगह पर पौधारोपण करें, जिससे आने वाली पीढियों को अच्छा वातावरण प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें आक्सीजन प्राप्त होती है जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है।अतः सभी का दायित्व है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाये और अपने जनपद को हरा भरा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें।