रात के अंधेरे में उड़ते ड्रोन,गांवों में दहशत

अनहोनी की आशंका के चलते लाठी डंडे लेकर ग्रामीण कर रहे पहरेदारी
बिलसंडा पीलीभीत-थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों को आए दिन अंधेरे में उड़ते हुए ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।इसके लिए ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर ड्रोन दिखते ही पहरेदारी करना शुरू कर देते हैं। बुधवार की रात थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर,रौतापुर समेत कई गांव में ड्रोन उड़ने दिखाई दिए। ग्रामीणों द्वारा उड़ते ड्रोन का वीडियो भी बनाया गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ड्रोन गायब हो जाते हैं।रात के अंधेरे में रंग बिरंगी लाइट वाले ड्रोन दिखाई देना सवालिया निशान खड़े कर रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इन ड्रोन का सहारा तो नहीं लिया जा रहा। चोरों द्वारा ड्रोन उड़कर गांव के घरों की स्थिति गांव की लोकेशन का पता लगाया जा रहा हो।कहीं घरों की गतिविधियां और संपत्तियों की जानकारी इकट्ठा तो नहीं की जा रही जिस किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके। फिलहाल स्थिति जो भी हो ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर आवारा पशुओं के आतंक से खेत की रखवाली करना मुश्किल हो रहा था।वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में घरों के ऊपर मंडराते ड्रोन रात की नींद उड़ा रहे हैं।
उधर एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिल रही हैं।टीमें गठित कर रात्रि गश्त की जा रही है। ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित कर जल्द ही सच उजागर किया जाएगा।