राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता

राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता
यात्रियों से चोरी करने वाला शातिर चोर अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
मैलानी, लखीमपुर खीरी।राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही में यात्रियों से चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। लखीमपुर जीआरपी थाने की चौकी मैलानी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई, तो उसने ट्रेन में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अनिकेत पुत्र शकील नि. ग्राम बनवटापुर, थाना कोतवाली सदर, जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। तलाशी में उसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। अभियुक्त ने बताया कि वह यात्रियों से मोबाइल व अन्य सामान चुराकर भाग जाता था और पकड़ में न आने के लिए चाकू साथ रखता था।अभियुक्त के खिलाफ थाना जीआरपी लखीमपुर पर धारा 04/25 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।इस कार्रवाई में जीआरपी मेलानी के चौकी प्रभारी सुधेश कुमार, हे०का० दिनेश यादव और का० ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की सक्रियता से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।