पर्यावरण बचाने को सेंट जोसेफ स्कूल में वृक्षारोपण

पर्यावरण बचाने को सेंट जोसेफ स्कूल में वृक्षारोपण
पूरनपुर,पीलीभीत।पर्यावरण के लगातार गिरते स्तर को बचाये रखने को स्कूली बच्चों ने कदम बढ़ाते हुए स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण किया। सोशल सेल की निगरानी में हर वर्ष स्कूल व आसपास के गांवों में वृक्षारोपण किया जाता है। लोगों की उदासीनता व अंधाधुंध हो रहे पेड़ों के कटान पर चिंता भी व्यक्त की गयी।नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने की कवायद करते हुए स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण किया। स्कूल में गठित सोशल सेल के अध्यक्ष कारज सिंह की कयादत में प्राइमरी से कक्षा 4 व 5 व सीनियर विंग में कक्षा 6 बारह तक के बच्चों ने वृक्षारोपण किया। मैनेजर फादर ग्रेगरी मस्कारेनहस ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पौधों की देखभाल करने पर बच्चों को पुरस्कृत करने की बात कही तो बच्चो ने अपने लगाये हुए पौधों की देखभाल करने की शपथ ली व अपने आसपास भी वृक्षारोपण करने की बात कही। प्रधानाचार्या सिस्टर रेम्या सेबिस्टियन व प्राइमरी विंग की इंचार्ज सिस्टर मैरी जॉन ने वृक्षारोपण के फायदे बताये, सिस्टर संजना, मुस्कान सक्सेना, शिवांगी सिंह, जॉयस परेरा, अंजुम खान की देखरेख में वृक्षारोपण का काम किया गया। अंधाधुंध हो रहे पेड़ों के कटान पर चिंता भी व्यक्त की गयी।