प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में उठे शिक्षण व प्रशासनिक मुद्दे,समाधान की रखी गई मांग
ऑनलाइन उपस्थिति, वेतन भुगतान और क्रीड़ा कोष जैसे विषयों पर हुई चर्चा

प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में उठे शिक्षण व प्रशासनिक मुद्दे,समाधान की रखी गई मांग
ऑनलाइन उपस्थिति, वेतन भुगतान और क्रीड़ा कोष जैसे विषयों पर हुई चर्चा
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की जिला स्तरीय बैठक रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक रामाकांत शर्मा ने की। इसमें शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया। सदस्यों ने बताया कि संविदा कार्मिकों की कमी, नेटवर्क की अनुपलब्धता और छात्रों द्वारा कक्षा में आने से पूर्व ही उपस्थिति दर्ज कर लेने की प्रवृत्ति के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। इस स्थिति को रोकने की आवश्यकता जताई गई।इसके साथ ही परिषद ने जून माह का वेतन अब तक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की और समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। परिषद ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि वेतन बिल प्रत्येक माह की 25 तारीख तक जारी किए जाएं ताकि नियत तिथि पर वेतन दिया जा सके।बैठक में एक अन्य मुद्दा फॉर्म-16 की समय पर उपलब्धता को लेकर रहा। परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से यह दस्तावेज शीघ्र जारी करने की मांग की। साथ ही, गत वर्ष की जिला क्रीड़ा रैली का अवशेष भुगतान तत्कालीन जिला संयोजक प्रधानाचार्य अख़लाक़ हसन ख़ान को प्रदान किए जाने की भी सिफारिश की गई।बैठक के दौरान जनपद को एक और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) मिलने के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य परिषद द्वारा साबिर हसन ख़ान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।अंत में परिषद ने सभी उठाए गए बिंदुओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई और यह मांग की कि संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही कर परिषद को सूचित करें।