यूपी
पूरनपुर तहसील पंहुचे डीएम-एसपी 59 शिकायती मिली,मौके पर 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

पूरनपुर तहसील पंहुचे डीएम-एसपी 59 शिकायती मिली,मौके पर 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
पूरनपुर तहसील परिसर में किया पौधारोपण
पीलीभीत।जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में तहसील पूरनपुर का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें,अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें,जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत न की जा सके। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करेंगे तभी शिकायतों का गुणवत्तापरक व त्वरित निस्तारण कर पाएंगे।उन्होंने संबंधित अधिकारी को विरासत दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोई भी विरासत का मामला लंबित न रहे।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तहसील परिसर में प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीमें सतर्क रहें तथा कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बाढ़ चौपाल लगाई जाय उसमें बाढ़ से होने वाली हानि के संबंध में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी ग्रामीणों को दी जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए ताकि कोई भी शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जा सके।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई बीज मिनीकिट 16 कृषकों को वितरित की गई।वितरण के दौरान कृषक रतीराम व वेदपाल ज्वार मिनीकिट,मथुरा प्रसाद,ज्ञानेन्द्र प्रसाद, बेचेलाल,गुरचरन सिंह,रजा वारिश, सुमित को तिल की मिनीकिट, गिरधारी लाल, महेश चन्द्र, विजयपाल व स्वर्ण सिंह को बाजरा की मिनीकिट एवं मो०आसिम, प्रेमचन्द्र सरोज,माखन लाल व रामचन्द्र लाल को रागी की मिनीकिट वितरित की गई। इसके साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी,उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व तहसीलदार पूरनपुर,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।