
पूरनपुर में हेड कांस्टेबल की पिटाई में पिता पुत्र सहित चार पर मुकदमा, वीडियों वायरल
मारपीट की वीडियो वायरल, साथी सिपाही बना रहा मूकदर्शक
पूरनपुर/पीलीभीत। हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट के मामले में पिता पुत्रों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुबह वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई। वीडियो में हेड कांस्टेबल द्वारा एक व्यक्ति के थप्पड़ मारने के बाद लोग उनकी पिटाई लगाते देखे जा रहे हैं। साथी पुलिसकर्मी चुपचाप खड़ा देख रहा है। दो दिन पहले मोहल्ले में पहुंचने के दौरान कहासुनी हो गई थी। एक दिन पहले ही पुलिस ने तीन का शांति भंग में चालान किया था। इसी दौरान परिवार के लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सिपाहियों पर मारपीट और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बना हलीम फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली के अंदर पिता पुत्र सहित तीन की हाथ जोड़कर माफी मांगने की वीडियों वायरल हो रही है।
कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल महावीर सिंह अपने साथी वीरेंद्र कुमार के साथ 4 जुलाई रात गस्त कर रहे थे। तभी गांव ढका में केनरा बैंक से पहले वाली गली के सामने भीड़ लगी देखी। अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिसकर्मियों ने भीड़ लगने का कारण पूछा। तभी सलामत शाह, उनका बेटा सोनू शाह, तस्ब्बर अली और सिकंदर शाह पुलिसकर्मियों से अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इसके बाद उनसे भाग जाने को कहा। हेड कांस्टेबलों ने सभी को अपने घरों में जाने की राय दी। तभी पिता पुत्र उत्तेजित होकर सरकारी कार्य में बाधा डालकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल का मोबाइल भी छीन लिया। इस कारण वह उच्च अधिकारियों को तत्काल घटना से अवगत नहीं कर सके। बमुश्किल भीड़ से निकलकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे। मारपीट में वर्दी फट गई। नेम प्लेट, सिटी, डोरी भी कहीं निकल गई। पिटाई से शरीर में गुम चोटे आई हैं। घायल का मेडिकल भी कराया गया है। रविवार सुबह मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसमें हेड कांस्टेबल महावीर एक व्यक्ति के थप्पड़ मारते देखे जा रहे हैं। इसके बाद उग्र हुए लोगों ने उनकी जमकर पिटाई लगाई। 4/5 जुलाई की रात पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन को हिरासत में लिया था। शनिवार सभी का शांति भंग में चालान किया गया। डीएम और एसपी की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सलामत साहब की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और मोहर्रम का त्यौहार को लेकर बन रहे हलीम फेंकने का आरोप लगाकर शिकायत की थी।
——————
देर रात पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। तभी कुछ लोगों द्वारा देर रात्रि दुकान खोली पाई गई। मना करने पर उक्त लोग बहस करने लगे। इसके बाद सिपाही के साथ मारपीट की है। मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जांच की जा रही है। घटना में आरोपियों का सहयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
(अवनीश यादव
एसपी पीलीभीत)