
पिकअप कुचलकर घायल तीन साल के मासूम की मौत
दूसरे हादसे में भी बाइकों की भिड़ंत में घायल ग्रामीण की मौत
पूरनपुर/पीलीभीत। घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम को अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालक के सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज को ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे मामले में बाइकों की भारत में घायल युवक की लखनऊ ले जाने दौरान मौत हो गई लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसे हो रहे हैं।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी विजयपाल ने बताया 20 जुलाई शाम 7 बजे उनका पुत्र शिवांश घर के सामने खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में बालक के सिर और शरीर में काफी चोटें आई। दुर्घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।दूसरे हादसे में भी घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटेहना निवासी पप्पू अपनी बाइक से 29 जून शाम 6:30 बजे घर जा रहे थे। तभी पूरनपुर के निकट दूसरी बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का बरेली में उपचार चल रहा था। 8 जुलाई को लखनऊ ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए हैं।