पहली बारिश में खुली मरम्मत कार्य की पोल,ढकिया गांव में पुल की सड़क में 3 से 4 फीट तक हुए गड्ढे

पहली बारिश में खुली मरम्मत कार्य की पोल,ढकिया गांव में पुल की सड़क में 3 से 4 फीट तक हुए गड्ढे
पीलीभीत।दियोरिया क्षेत्र के ग्राम ढकिया में छह माह पूर्व कराए गए पुल से सटी सड़क की मरम्मत कार्य की हकीकत पहली बारिश में ही सामने आ गई।मानसून की पहली ही तेज बारिश के बाद सड़क पर तीन से चार फीट तक गहरे गड्ढे बन गए,जिससे राहगीरों की जान पर बन आई है।मरम्मत कार्य के कुछ महीनों के भीतर ही सड़क की यह हालत इस ओर इशारा करती है कि कार्य की गुणवत्ता में भारी लापरवाही बरती गई।पुल की सड़क पर बने ये गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।स्थानीय लोग इन गड्ढों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए ईंटें और पत्ते डालकर चेतावनी स्वरूप संकेत लगा रहे हैं। ताकि दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को रात में खतरे से बचाया जा सके।सड़क किनारे और बीचों-बीच जगह-जगह बने गड्ढे यह सवाल उठाते हैं कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क कुछ ही महीनों में कैसे टूट गई।इस स्थिति में संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।बारिश का मौसम अभी शुरू ही हुआ है और सड़क की हालत यह बताने के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या जिम्मेदार विभाग इस दिशा में कोई संज्ञान लेगा या फिर मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की यह पोल यूं ही खुली रहेगी।