पढ़ो, लिखो, देश का नाम रोशन करो”:- पालिकाध्यक्ष

पढ़ो, लिखो, देश का नाम रोशन करो”:- पालिकाध्यक्ष
पीलीभीत।सुमन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा एवं छात्र युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का आयोजन शहर के सेलीब्रशेन बारातघर में किया गया, जहां प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। रामसेवक वर्मा (पुत्र केशव प्रसाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केशव कुमार द्वितीय एवं अभिषेक राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। सुशीला को चतुर्थ, वफिया शम्शी को पंचम तथा फरीया खान को छठा स्थान मिला। विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. आस्था अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा और विकास श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की।अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, समस्या आने पर घबराएं नहीं, बल्कि समाधान का प्रयास करें। पढ़ो, लिखो और देश का नाम रोशन करो।कार्यक्रम में इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सौरभ सक्सेना, सुरभि सक्सेना, राजन सक्सेना, अमिताभ बिहारी वर्मा, विनय सक्सेना, संजय सक्सेना, विपिन सक्सेना, कंचन सक्सेना, संजीव सक्सेना, सतीश गिरि, राजीव मधुर, रामजी सक्सेना, विश्वास सक्सेना, आयुष सक्सेना, सूर्य प्रकाश, संजीव राजपूत, अमन मिश्रा, खेमकरन, नेहा राजपूत, रंजन विश्वकर्मा, निर्मला, निकिता, पूनम एवं खुशनुमा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विनय सक्सेना ने किया।