यूपी
पाइप लाइन डालने के बाद खोदी सड़क छोड़कर गायव हुआ ठेकेदार,सड़क से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
ग्रामीणो ने अपने घर के सामने खुद ही सड़क ठीक करने में लगे,वीडियो वायरल

पाइप लाइन डालने के बाद खोदी सड़क छोड़कर गायव हुआ ठेकेदार,सड़क से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
ग्रामीणो ने अपने घर के सामने खुद ही सड़क ठीक करने में लगे,वीडियो वायरल
पूरनपुर,पीलीभीत।शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल हर घर जल योजना को उनके जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं।हजारा के बाढ़ पीड़ित गांव राणाप्रताप नगर में जल विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत न किए जाने की समस्या पूरी गांव पर देखी गई है।हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़कों को खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लेकिन ठेकेदारों ने मरम्मत नहीं की, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने स्वयं सड़कों को ठीक करने की कोशिश की और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
तहसील पूरनपुर के थाना हजारा क्षेत्र का गांव राणाप्रताप में घर-घर पेयजल की सुविधा के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन पाइप बिछाने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया।पाइप लाइन से घर में पानी मिलने की सुविधा कब तक मिलेगी,इसका तो पता नहीं लेकिन सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर खाना पूरी कर दी गई। इससे सड़क पर गड्ढा बन गये।इससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है।इन दिनों बरसात होने से सड़क पर जलभराव होने से कीचड़ हो रही है।गांव मे लाखों की लागत से बनी रोडो उखाड़ कर खराब कर दी गई है।पाइप लाइन डालने के लिए जल विभाग के ठेकेदार ने खड़ंजा को उखाड़ दिया गया है, जिसके कारण लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो हो रहे हैं।विभागीय अधिकारियो सेकई बार कहने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा सका है।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को भी इसकी सूचना देते हुए गड्ढों को भरे जाने की मांग की गई,लेकिन इस पर भी कोई असर नहीं हो सका।इसी तरह कई गांवों में सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है।सुनवाई ना होने पर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है।