ओबीसी महासभा ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर,पीलीभीत।ओबीसी महासभा द्वारा मंगलवार को उपजिलाधिकारी पूरनपुर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में ओबीसी समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि इन मांगों को अनदेखा किया गया तो महासभा सड़कों पर उतरकर महा आंदोलन शुरू करेगी और आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार भी कर सकती है।ज्ञापन में पहली और सबसे अहम मांग वर्ष 2027 की जनगणना में जातिगत कॉलम जोड़े जाने को लेकर की गई, ताकि ओबीसी समाज की वास्तविक जनसंख्या के आँकड़े सामने आ सकें और उसी अनुपात में नीति निर्धारण हो सके। साथ ही देश में लगभग 70 लाख रिक्त सरकारी पदों पर एससी -एसटी- ओबीसी बैकलॉग के तहत तत्काल भर्ती की मांग की गई।ओबीसी महासभा ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में 13% होला अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति दी जाए, जिनकी योग्यता के बावजूद नियुक्ति लटकी हुई है। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे कोर्सों में ओबीसी छात्रों को सरकारी फीस पर एडमिशन दिलाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ओबीसी समाज पर लगातार हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ एक विशेष कानून यानी ‘ओबीसी एट्रोसिटी एक्ट’ बनाया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। साथ ही ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ समेत देश के सभी न्यायालयों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की भी मांग की गई।
तेलंगाना में पंचायत चुनाव से पहले 42% ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने की मांग करते हुए महासभा ने चेतावनी दी कि यदि इसे लागू नहीं किया गया तो ओबीसी समाज पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेगा।
इसके अतिरिक्त, शासकीय नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 42 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मांग को दोहराते हुए संगठन ने कहा कि अब और उपेक्षा नहीं सहेगा। ज्ञापन में दो गंभीर आपराधिक मामलों को लेकर पीड़ित ओबीसी समुदाय के पक्ष में कार्रवाई की मांग की गई।इनमें थाना नौगांव के पंकज प्रजापति हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना लवकुशनगर क्षेत्र में सुमेरी नामक बालिका के अपहरण मामले में दोषियों की गिरफ्तारी शामिल है। इस दौरान उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी एड. वैभव सिंह, एड. धर्मेंद्र कुशवाह, इंजीनियर महेंद्र सिंह लोधी, अरविंद दांगी, पुष्पराज सिंह पटेल, डॉ. बृजेंद्र सिंह यादव, सुनील निषाद, लोकेन्द्र गुर्जर और प्रदेश महासचिव मिथिलेश कुमार मौजूद रहे।