नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
पीलीभीत।नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा मॉडल प्राइमरी स्कूल,चांट फिरोज़पुर, में ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए ट्रैफिक सुरक्षा पर आधारित एक क्विज़ प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों नीरजना शर्मा,राजन मलिक, एवं अनुराग गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में नेकी की दीवार संस्था से जुड़े छात्र – छात्राओं सीरतपाल कौर, सुप्रीत कौर, करंजोत सिंह,एवं करनप्रीत सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।अभियान के दूसरे चरण में स्कूल के जरूरतमंद छात्रों को संस्था द्वारा पेंसिल बॉक्स वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल शिक्षा को बढ़ावा देना है, बल्कि ट्रैफिक सुरक्षा जैसे जरूरी विषयों पर छात्रों में जागरूकता भी फैलाना है।