मुझा गांव से राइस मिल के लिए निकल रही है बिजली लाइन को रोकने की मांग,सौपा ज्ञापन

मुझा गांव से राइस मिल के लिए निकल रही है बिजली लाइन को रोकने की मांग,सौपा ज्ञापन
पूरनपुर,पीलीभीत।मुझा खुर्द के ग्रामीणों ने राशन मिल के लिए गांव के अंदर से निकल रही बिजली लाइन को दूसरे रास्ते से निकलवाने व गांव के अंदर से बिजली लाइन न निकाले की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।तहसील पूरनपुर के मुझा खुर्द गांव से एक राइस मिल कि बिजली लाइन को निकाला जा रहा है।जिसमे 24 घंटे बिजली रहेगी जबकि ग्राम की सड़क बहुत संकरी है।जिस पर पहले से ही ग्राम कि बिजली लाइन है और सड़क से गुजरने वाले वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली,भूसी की टैंक, कम्बाइन,और डंपर इत्यादि से खंभा आदि टूट जाते है और अब उसी रास्ते पर राइस मिल कि दूसरी लाइन निकाली जा रही है। कुछ दिन बाद वाहनों को साइड लेने में और बड़ी दिक्कत होगी अगर भूलवश कोई तार टूट गया तो बड़ी अनहोनी होने का डर है और इससे ग्रामवासियों कि जान माल का भी खतरा है।जिससे ग्राम वासियों मे गुस्सा है। राइस मिल कि बिजली लाइन को ग्राम के अंदर से रोककर ग्राम के बाहर से या अन्य कोई दूसरे रास्ते से निकालने की मांग की है।ज्ञापन देने बालो मे कौसरखान,फैसल खान,खुशनून खान,रबिशान,सफातुल्ला, तस्लीम खान,अज़ीम खान,दानिश,अरवाज़, अज़हर खां, फैज़ान,साकिब तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।