महिला की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा,मुकदमा दर्ज

.महिला की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा,मुकदमा दर्ज
महिला की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा,मुकदमा दर्जपूरनपुर,पीलीभीत।घुंघचाई थाना क्षेत्र के जनकापुर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला गई।मृतका की पहचान 32 वर्षीय गायत्री के रूप में हुई,जिनकी शादी 2014 में गांव के ही विजय कुमार से हुई थी।
शुक्रवार सुबह अचानक गायत्री की तबीयत बिगड़ गई।परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय घर पर ही उपचार की बात कहते रहे,लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।मृतका के पिता और अन्य मायके पक्ष के लोगों ने सीधे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गायत्री की हत्या की गई है और यह कोई सामान्य मौत नहीं है।पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने मौके का मुआयना किया,जबकि फील्ड यूनिट की टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था।आशंका है कि इसी तनाव में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालांकि मायके पक्ष इस थ्योरी को सिरे से खारिज कर रहा है और ससुराल वालों पर साजिशन हत्या का आरोप लगा रहा है।गायत्री के दो छोटे बच्चे भी हैं, जो अब मां की मौत के बाद बेसहारा हो गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा।