महिला अस्पताल से पत्नी और बच्चा गायब, युवक ने सुसाइड के नाम पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

महिला अस्पताल से पत्नी और बच्चा गायब, युवक ने सुसाइड के बहाने किया वोल्टेज ड्रामा
पूरनपुर। अस्पताल से पत्नी और नवजात के अचानक गायब होने की सूचना पर युवक के होश उड़ गए। इसके बाद उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर मौजूद स्टाफ ने उसे बचाया। जानकारी पर पता चला उसके रिश्तेदार पत्नी और नवजात को लेकर गए हैं।कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव भवानीगंज निवासी एक युवक ने दो दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को पूरनपुर के राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बच्चों का जन्म होने पर उसने खुशी मनाई। शनिवार दोपहर वह जरूरी काम से चला गया। वापस लौटने पर पत्नी और बच्चे को गायब देख उसके होश उड़ गए। इस पर युवक ने अस्पताल परिसर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इससे खलबली मच गई। उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी करने का भी प्रयास किया। मौके पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षा गार्ड्स ने उसे बचाया। जानकारी पर पता चला ससुराल के लोग प्रसूता और बच्चे को लेकर गए हैं। युवक ने बिना मर्जी से बच्चे और पत्नी को ले जाने का कड़ा विरोध बताया है।