मधुमेह रोगियों को मुफ्त वितरित की जाएगी दवाई
श्री जी पैलेस में रविवार सुबह विधायक व चेयरमैन करेंगे जागरूकता शिविर का उद्घाटन

मधुमेह रोगियों को मुफ्त वितरित की जाएगी दवाई
श्री जी पैलेस में रविवार सुबह विधायक व चेयरमैन करेंगे जागरूकता शिविर का उद्घाटन
विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी रोग से बचाव की जानकारी
पूरनपुर,पीलीभीत।लोगों की मधुमेह यानि शुगर रोग से बचाव की जानकारी देने व निःशुल्क दवा वितरण हेतु रविवार 27 जुलाई को आसाम रोड सिरसा चौराहा के पास स्थित श्री जी पैलेस में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुगर रोगी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक यहां आकर रोग से संबंधित उपयोगी जानकारी व दवाई निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक बाबूराम पासवान व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता करेंगे।मधुमेह यानि शुगर रोग आजकल महंगाई से भी तेज गति से बढ़ रहा है। इसके लिए हमारा गलत खानपान व दिनचर्या मुख्य कारण होती है। इस रोग से बचाव की उपयोगी जानकारी देने हेतु 27 जुलाई रविवार को आसाम रोड सिरसा चौराहे के पास पूर्व विधायक हरीबाबू खंडेलवाल जी के प्लाट में स्थित श्री जी पैलेस, होम स्टे एंड मैरिज लॉन में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यहां इंसोल्ट इंडिया के धर्मेंद्र कुमार व कई अन्य विशेषज्ञ इस रोग के संबंध में जानकारी देंगे और रोग से बचाव हेतु दिनचर्या कैसी रखनी चाहिए बताएंगे। इसी शिविर में शुगर की आयुर्वेदिक दवाई के सैंपल रोगियों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे। अगर आप इस रोग से पीड़ित हैं या आपके आसपास किसी को शुगर है तो आप रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच किसी भी समय श्री जी पैलेस पहुंचकर यह दवाई निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन लोगों को जानकारी दे सकते हैं जो महंगी दवाई नहीं खरीद पाते। बचाव व दिनचर्या संबंधी उपयोगी जानकारी भी आपको इस शिविर में मिलेगी। शिविर का शुभारंभ भाजपा विधायक बाबूराम पासवान व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता करेंगे।