मांगों को लेकर भाकियू लोक शक्ति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

मांगों को लेकर भाकियू लोक शक्ति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
अमरिया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति तहसील इकाई की मासिक पंचायत तहसील सभागार में प्रसार मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।पंचायत का संचालन जिला अध्यक्ष पातीराम कश्यप द्वारा किया गया।पंचायत को संबोधित करते हुए मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा समय 12 बजे भूमि विकास बैंक शाखा से फील्ड ऑफिसर लवली चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए कश्यप ने कहा बैंक से लिए गए ऋण द्वारा किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं की जाए । दूसरा ज्ञापन किसानों की समस्याओं हेतु उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी को दिया गया। जबकि तीसरा ज्ञापन खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार को दिया गया जिसमें बताया गया ग्राम पंचायत भूड़ा
कैमोर से सदरपुर जाने वाले मार्ग एवं रोजगार सेवक ताराचंद की जांच की जाए। ग्राम पंचायत बिलासपुर में ग्राम समाज की भूमि पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की जांच की मांग की गई। गांव गांव खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों को ठीक किया जाए। किसानों के अंश बंटवारे को क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा बगैर रिश्वत के संशोधन किया जाए। चठिया भैंसाह में नहर की पक्की नाली तोड़े जाने को तत्काल ठीक कराया जाने की मांग की गई है।इस दौरान मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप, जिला अध्यक्ष पातीराम कश्यप, प्रभारी वीरेंद्र पाल आर्य, जिला मंत्री लालता प्रसाद उपाध्यक्ष , रामचंद्र लाल फौजी, गुरमीत सिंह, सलाहकार मंत्री चरणजीत सिंह, संगठन मंत्री जोकर लाल, डालचंद, राम चरण लाल, ब्लाक महासचिव राम किशोर, लीलाधर ,अनवर खान, किशन लाल, बांकेलाल,आदि मौजूद रहे।