
मामा के घर आई युवती को फुसलाकर ले गया युवक
दूसरे मामले में किशोरी को फुसलाकर ले गया युवक
पूरनपुर/पीलीभीत। ननिहाल में गई युवती को युवक फुसलाकर अपने साथ ले गया। जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। भाई की ओर से आरोपी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में नाबालिग को ले जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती माधोटांडा क्षेत्र के गांव में मामा के घर दस दिन पहले गई थी। 25 जून की रात पूरनपुर के गांव कढ़ेर चौराहा निवासी मुकेश उसको फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना में मुजफ्फरनगर निवासी मातादीन, दूधिया खुर्द निवासी पवन कुमार, जिटौरिया टांडा निवासी नीलम देवी पत्नी किशन कुमार ने सहयोग किया है। मुकेश करीब 6 साल से मुजफ्फरनगर में अपने बहनोई छविद्र के घर पर रहता था। काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। दूसरे मामले में हजारा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली नाबालिग को 27 जून को गांव का रहने वाला करन फुसलाकर ले गया। आरोपी ने फोन से उसे बुलाया था। अब लड़की का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। आरोपी की दादी ने भी सहयोग किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किया।