किसान सहकारी चीनी मिल में भूजल सप्ताह कार्यक्रम का विचार गोष्ठी के साथ हुआ समापन

किसान सहकारी चीनी मिल में भूजल सप्ताह कार्यक्रम का विचार गोष्ठी के साथ हुआ समापन
(संवाददाता रणजीत सिंह )
हजारा,पीलीभीत।खीरी-पीलीभीत क्षेत्र के हजारा में स्थापित किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर खीरी परिसर में मंगलवार को भूजल सप्ताह कार्यक्रम का विचार गोष्ठी के साथ समापन हो गया। चीनी मिल में भूजल सप्ताह कार्यक्रम 16 से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य गिरते भूजल स्तर के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान प्रधान प्रबंधक की ओर से किसानों को जल संरक्षण व वर्षा जल संग्रहण के उपाय बताए तथा फसल सिंचाई के विशेष सुझाव दिये गए।सरकार के निर्देश पर भूगर्भ जल विभाग की ओर से मनाये जा रहे भूजल सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर खीरी में प्रधान प्रबंधक रमेश कुमार की अध्यक्षता में “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” के संबंध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान चीनी मिल परिसर में प्रधान प्रबंधक रमेश कुमार ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।जिसमें सभी के द्वारा भूजल के दोहन को रोकने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली गई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम सभी लोग” जल सुरक्षित है तो कल सुरक्षित है” के अनुसार हर प्रकार से जल संरक्षण करेंगे। यह कार्यक्रम जल संरक्षण के महत्व को उजागर करने और जल संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रधान प्रबंधक ने वहां मौजूद किसानों को फसल सिंचाई के लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर विधि अपनाने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने वर्षा जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टैंक बनाने की भी सलाह दी । इस भूजल सप्ताह कार्यक्रम के समापन के दौरान मौके पर प्रधान प्रबंधक रमेश कुमार, चीनी मिल के मुख्य अभियंता साधूशरण, मुख्य रसायनविद राजेन्द्र सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी उदयभान सिंह, ईडीपी अभिलाष श्रीवास्तव, सिविल अभियंता मोहित जायसवाल, विकास लिपिक वेदव्यास मणि समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।