
खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नीयत से दबोचा दुष्कर्म का आरोप,तीन पर मुकदमा दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नीयत से युवक ने दबोच कर अश्लील हरकतें करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर उसके सास और जेठानी मौके पर पहुंच गई इस पर आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़िता अपनी सास के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी की मां और पत्नी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।पीडिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है।
तहसील पूरनपुर के हजारा थाना क्षेत्र एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 7 जुलाई को शाम लगभग 7:30 पर खेत में शौच के लिए गई थी।आरोप है कि तभी एक युवक वहां पहुंच गया और उसने महिला को बुरी नीयत से दबोचकर अश्लील हरकतें करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर उसकी सास और जेठानी मौके पर पहुंच गई। इस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता अपनी सास के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी की माँ और पत्नी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमदा हो गई और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।पीड़िता ने मामले में थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने मामले में गुरमीत सिंह व आरोपी की पत्नी गोगाकौर और माँ सतवन्तो कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।