कांवड़ लेकर लौटे कांवड़ियों को जावेद ट्रेडिंग कंपनी गढवा खेडा मे आरिफ खा ने कराया जलपान

कांवड़ लेकर लौटे कांवड़ियों को जावेद ट्रेडिंग कंपनी गढवा खेडा मे आरिफ खा ने कराया जलपान
गोरा पीलीभीत।
थाना सेहरामऊ उतरी के क्षेत्र गढ़वा खेड़ा जावेद ट्रेडिंग कंपनी की आढत पर कांवरियों को रोक कर आरिफ खान उन्हें जलपान कराया सावन के पवित्र माह में पूरे भारत देश से शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। और अपने शिव भगवान को जल अर्पण करते हैं। भक्त अपनी भक्ति से उन्हें मनाते हैं। कहा जाता है। की सब भगवानों में सबसे ज्यादा भोले भगवान शिव शंकर जी है। जिन्हें भक्त प्यार से भोले नाथ भी कहते हैं। सावन के पवित्र माह में भोले नाथ की ही आराधना करते है। वैसे ही हर साल की भांति इस साल भी गढ़वा खेड़ा से लाखों की संख्या में कांवरिया जाते हैं। वही जावेद ट्रेनिंग कंपनी आढत पर आरिफ खान ने कडकडाती धूप को देखते हुए सभी कांवरियों को रोककर आराम कराया और जलपान भी कराया ।भगवान भोले नाथ के भक्तों का पूरा जत्था कांवड़ लेने गया था। कांवड़ लाने के बाद और शिव जी को जल चढ़ाने के बाद भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । जिसमें शिव भक्त हरि ओम ,शिव कुमार, भोलेनाथ ,राजकुमार, काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे