जन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की दवाएं।

जन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की दवाएं।
अमरिया क्षेत्र में पीएचसी पर मरीजों की सुविधा के लिए लगे जन आरोग्य मेले में डॉक्टरों की मौजूदगी न होने के कारण चारों पीएचसी पर रविवार को वार्ड बॉय एवं लैब टेक्नीशियन के द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें नगरिया कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में लैव टेक्नीशियन शिव नारायन ने 55 मरीजों को देखा। इसमें ज्यादातर एलर्जी, बुखार से पीड़ित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिकारी पुर में डाक्टर निर्मल कुमार तरफदार एवं अनीता सक्सेना ने 45 मरीज़ देखे इसमें खांसी, बुखार की समस्या के अलावा यहां भी एलर्जी के मरीजों की संख्या अधिक रही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परेवा वैश्य में वार्ड बॉय गौरव एवं लेफ्ट टेक्नीशियन हसनैन अली ने 48 मरीजों को देखा। यहां बुखार और जुकाम, खांसी के मरीज़ अधिक रहे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवा दी गई।