जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा नेता ने त्रिवेणी घाट पर किया पौधरोपण

जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा नेता ने त्रिवेणी घाट पर किया पौधरोपण
पूरनपुर,पीलीभीत। वन महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार गोमती नदी के त्रिवेणी घाट के घाटमपुर में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्य कराया गया। इसमें आम, अमरुद, आंवला, सहजन आदि पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. दलजीत कौर जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह रहे। जिपं अध्यक्ष ने कहा हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है। सभी को पौधरोपण कर इनकी परवरिश अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने कहा मानव जीवन और पर्यावरण संतुलन में पेड़ का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी को मिलकर सरकार के पौधरोपण अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। हरियाली होने से हमें हमारी धरा हरी भरी रहेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर, भाजपा नेता डाक्टर गुरभाग सिंह, गोमती भक्त लक्ष्मन प्रसाद वर्मा प्रबंधक, क्षेत्रीय वनाधिकारी सोबरन लाल, डिप्टी रेंजर कपिल कुमार, वनरक्षक सुरजीत कुमार, सुरेश मौर्या टाइगर ट्रेकर, सोनपाल, परमजीत सिंह, वीरेंद्र पाल, विवेक, विनोद, रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।