
झगड़े के बाद घर में घुसकर मारपीट, आरोपी ने जेब से निकाले हजारों रुपये
पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
पूरनपुर,पीलीभीत। गली में गाली गलौज के विरोध करने पर युवक झगड़े पर आमदा हो गया। विरोध के बाद वह ने पिता सहित अन्य लोगों के साथ युवक के घर मारपीट करने पहुंच गया। शोर होने पर पड़ोस के लोगों ने पहुंच कर बताया। इसके बाद आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद दोबारा आरोपियों ने मारपीट कर जेब में रखी नगदी निकाल ली। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
पूरनपुर देहात के मोहल्ला रजागंज वार्ड 10 निवासी भूरा पुत्र मुख्तियार ने बताया 25 जुलाई रात 8 बजे पड़ोस का रहने वाला रजी गालियां दे रहा था। युवक के भाई मुन्ना ने विरोध किया तो वह झगड़ा पर आमदा हो गया। दोनों को डांट कर भाई को घर भेज दिया। रात 9:00 बजे रजी अपने पिता इमरान के अलावा कई साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर भूरा के घर में घुस कर गालियां देने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाने को युवक परिवार सहित छप गया।शोर होने पर मोहल्ले के लोगों ने पहुंच कर बचाया। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मारपीट के दौरान जब में रखी 5000 की नगदी भी निकाल ली। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।