जानलेवा हो सकता है हाइवे किनारे नाले का गड्ढा,कई हो चुके घायल
काफी दिनों से मरम्मत का है इंतजार, परेशान होते हैं यात्री

जानलेवा हो सकता है हाइवे किनारे नाले का गड्ढा,कई हो चुके घायल
काफी दिनों से मरम्मत का है इंतजार, परेशान होते हैं यात्री
पूरनपुर,पीलीभीत।सिरसा चौराहे पर इको स्टैंड पर हाइवे किनारे नाले के कई स्लैब टूट गए हैं इससे बना बड़ा गड्ढा जानलेवा बना हुआ है। जिम्मेदार इसकी मरम्मत से पीछे हट रहे हैं, इसके चलते यात्री प्रतिदिन परेशान होते हैं। यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि लगातार मरम्मत के लिए कहा जा रहा है परंतु कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
कई मामलों में छोटी लापरवाही कभी विकराल रूप ले लेती है और तब सभी का ध्यान उसपर अनायास ही चला जाता है परंतु छोटी समस्या के निराकरण का प्रयास फिलहाल नहीं किया जाता। पूरनपुर में आसाम रोड सिरसा चौराहा पर हाइवे के नाले का टूटा स्लैब इस समय जानलेवा बना हुआ है।यह गड्ढा बरेली जाने वाली इको स्टैंड पर पूर्व विधायक हरीबाबू खंडेलवाल के प्लाट में बसी कालोनी तरफ जाता है जिसे टैक्सी वालों ने एक तरह से ब्लाक कर रखा है। इसी रोड की मोड़ पर यह विशाल गड्ढा बना हुआ है। इसमें प्रतिदिन दैनिक यात्री गिरने से बचते हैं तो गाड़ियों के गिरने का खतरा भी बना रहता है। अड्डे के संचालकों का कहना है कि लगातार नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, नरायनपुर ज पूरनपुर के ग्राम प्रधान सोनू श्रीवास्तव व विधायक बाबूराम पासवान से इस स्लैब की मरम्मत की मांग लगातार की जा रही है परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर इसमें कोई गिरा तो अत्यधिक चोट लगना तय है। यदि कोई गाड़ी गिरती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। बताया गया कि इस रोड पर मैकूलाल अस्पताल, श्री जी पैलेस होम स्टे व मैरिज लॉन भी स्थित है। जहां सैकड़ों लोगों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। लोगों ने इस स्लैब की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।