जादूगर अजूबा के शो का भाजपा विधायक बाबूराम पासवान किया उद्घाटन,
पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू

जादूगर अजूबा के शो का भाजपा विधायक बाबूराम पासवान किया उद्घाटन,
पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू
पूरनपुर,पीलीभीत।गुरूवार की शाम को प्रसाद टॉकीज में जादूगर अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज हुआ शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,एंव भाजपा नेता ऋतुराज पासवान फीता काट कर किया।
इस दौरान हॉल म तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा जादूगर अजूबा ने अपने जादू से पुष्पाहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा,ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है अपने संबोधन में विधायक बाबू राम पासवान ने जादूगर अजूबा के वर्षो की,कला साधना,विज्ञान के प्रचार प्रसार और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के लोगो को एक अच्छा कार्यक्रम दिखाने के हम आभार व्यक्त करते हैं और हर शो हाउसफुल हो यही शुभकामनाएं देते हैं रश्म अदायगी के बाद शुरू हो गया विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों,मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को सर अलग कर सभी को हतप्रभ कर दिया कई हास्य भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनियां के सबसे खतरनाक स्टंट मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज एक्ट दिखा कर जादूगर ने सभी की चकित कर दिया.यह शो कई जन संदेशों से भरा था जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे,अपराध ना करें,पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा