इलाबास वन देवी मन्दिर पर हुई झमाझम बारिश के बावजूद पड़ी आस्था भारी
एक माह से चल रहा जात मेला आज हो रही झमाझम वारिस के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया

इलाबास वन देवी मन्दिर पर हुई झमाझम बारिश के बावजूद पड़ी आस्था भारी
एक माह से चल रहा जात मेला आज हो रही झमाझम वारिस के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया
दियोरिया, पीलीभीत। शक्ति पीठ इलाबांस वन देवी मन्दिर पर एक माह से चल रहा जात मेला आज पूर्णमासी को सकुशल सम्पन्न हो गया है। देवी मंदिर परिसर में लगे कैमरों पर महन्त पैनी नजर बनाये रखें वहीं पुलिस भी मेला में सक्रियता से मुस्तैद रही। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास में लगने वाला जात मेला का आयोजन जेठ दशहरा से शुरु हो जाता है जो कि पूर्णिमा के दिन सम्पन्न हो जाता है यह जानकारी मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरि ने देते हुये बताया कि आस पास व दूरदराज से श्रध्दालु आकर प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना कर माता के दरबार में मत्था टेककर मनौतियां मांग कर अपने को कृतार्थ कर मेले में खरीदारी की। दुकानों पर वारिस के बावजूद भी खरीददारो की अधिक भीड़ भाड रही।बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते भक्तों की आस्था बारिश पर भारी पड गयी,मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बुधवार सुबह से होने लगी थी,मेला शाम तक चलता रहा,मंदिर परिसर में आज दिन भर माता के जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस बल सक्रिय ता से मुस्तैद रहा।