हवा में सीएमओ का आदेश, उपकेंद्र खाली, सरकारी अस्पतालों में जमी एनएनएम

हवा में सीएमओ का आदेश, उपकेंद्र खाली, सरकारी अस्पतालों में जमी एनएनएम
पूरनपुर,पीलीभीत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा ने कुछ दिन पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आदेश जारी किया था। आदेश में साफ-साफ लिखा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात एएनएम को हटाकर उनको रिक्त उपकेन्द्रों पर तैनात कर दिया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहे टीकाकरण की जिम्मेदारी वहां पर तैनात स्टाफ नर्स को दी जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया था। कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन जो उपकेंद्र रिक्त हैं। अथवा मातृत्व या चिकित्साय अवकाश के कारण उपकेंद्र रिक्त हैं। तो रिक्त उपकेंद्र का चार्ज एलएचबी को दिया जाए और एलएचबी के द्वारा टीकाकरण कराया जाए। इस आदेश में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन आदेश जारी हुए कई सप्ताह बीत गए अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर उपकेंद्र रिक्त हैं। जहां पर जहां कोई भी एएनएम तैनात नहीं है। जिससे गर्भवती महिलाओं को टीका करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
————-
इसके बारे में संबंधित एमओआईसी से जानकारी की जाएगी।
डाक्टर आलोक शर्मा
सीएमओ, पीलीभीत