हरिद्वार से डांक कांवड़ लेकर आया शिव भक्तों का जत्था मंदिर में शिवालय पर किया जलाभिषेक

हरिद्वार से डांक कांवड़ लेकर आया शिव भक्तों का जत्था मंदिर में शिवालय पर किया जलाभिषेक।
अमरिया क्षेत्र में पवित्र सावन मास की हर तरफ धूम दिखाई दे रही है। क्षेत्र से गंगा जल लेने के लिए शिव भक्त जत्थे के साथ कछला एवं हरिद्वार रवाना हो रहे हैं। 10 जुलाई को पिंजरा गांव से डेढ़ दर्जन ग्रामीणों का एक जत्था महंत सोनू के नेतृत्व में डांक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था । जो सोमवार की सुबह डांक कांवड़ लेकर वापस लौट कर गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से शिव भक्तों का स्वागत किया। महिलाओं एवं बच्चों में भी कांवड़ियों के प्रति काफी उत्साह देखा गया गांव से पैदल चलकर एक किलोमीटर पहले से जत्थे में शामिल होकर कांवड़ियों के आगे आगे सड़क को साफ करतीं एवं जल छिड़कती हुई चल रहीं थी। गांव पहुंचने पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को पिंजरा गांव में स्थित शिव मंदिर पर शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के उद्घोष के साथ शिवालय पर जलाभिषेक किया गया। डांक कांवड़ लेने जाने वाले लोगों में सोहन स्वरूप, गुड्डू, सूरज, सोनू, भगवान दास, धर्मेंद्र, विक्की, फूल सिंह, प्रमोद, मोनू, राजकुमार, रवि, कपिल, सौरभ, अंकुश, अमित, मोहित, सतपाल, चंद्रपाल, हरपाल आदि शामिल रहे।