हरदोई ब्रांच नहर में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने नहर से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शव की शिनाख्त नहीं

हरदोई ब्रांच नहर में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने नहर से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शव की शिनाख्त नहीं
पूरनपुर,पीलीभीत।नहर में नग्नवस्था में युवती का शव उतराता देख इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।थाना घुंघचाई क्षेत्र के मंटेना झील के पास हरदोई ब्रांच नहर में मंगलवार को एक किशोरी का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोरी का शव नहर में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया।काफी देर बाद शव को बाहर निकाला गया।शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।पुलिस का कहना है कि शव चार से पांच दिन पुराना हो सकता है और पूरी तरह से सड़-गल चुका है। युवती की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी घुंघचाई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शव की पहचान कराने का प्रयास जारी है।इस घटना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।