हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ किया जलाभिषेक
हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ किया जलाभिषेक
अमरिया,पीलीभीत।सोमवार को हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौटे शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों का उद्घोष करते हुए श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में स्थित शिवालयों पर गंगा जल चढ़ाया गया।24 जुलाई को क्षेत्र के कैंचू टांडा,उदयपुर एवं अमरिया से पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने के लिए दर्जनों शिव भक्तों ने जत्थों के साथ हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ मन में भोले की भक्ति लेकर गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार को प्रस्थान किया था। इस दौरान शिव भक्तों का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया था । क्षेत्र में श्रावण मास के पहले ही दिन से हर तरफ धूम दिखाई दे रही है।लगातार सैकड़ों की तादाद में गंगा जल लेने के लिए शिव भक्तों के जत्थे हरिद्वार एवं कछला को प्रस्थान कर रहे हैं। शिव भक्तों के हरिद्वार वापस गांव लौटने पर ग्रामीणों ने कांवड़ियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया जिसमें महिलाएं पुरुष एवं बच्चों की तादाद भी काफी अधिक थी महिलाएं जल छिड़कती हुई शिव भक्तों के जत्थों के आगे आगे चल रही थीं।गंगा जल लेकर वापस लौटने शिव भक्तों में पंडित देवेन्द्र शर्मा,आशीष गुप्ता, जितेन्द्र, प्रिंस अरोरा, नरेश श्रीवास्तव, कौशल गुप्ता, रवि गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, अमित ,भगवान दास, किशनलाल, समेत दर्जनों शिव भक्त शामिल रहे।