यूपी

गुरुपूर्णिमा पर अखण्ड पाठ और भंडारे के बाद सन्तों को दी दक्षिणा व छाता

गुरुपूर्णिमा पर अखण्ड पाठ और भंडारे के बाद सन्तों को दी दक्षिणा व छाता

पूरनपुर,पीलीभीत।श्रीराम जानकी मंदिर पर गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में हुए अखण्ड पाठ व भंडारे के पश्चात रात्रि में भजन कीर्तन के बाद दूर-दराज से आए सन्त महात्माओं को शुक्रवार को दक्षिणा व एक-एक छाता देकर विदाई दी गई।पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में नौ जुलाई से अखण्ड पाठ व भंडारा प्रारम्भ हुआ। अखण्ड पाठ व भंडारे के पश्चात सन्त महात्माओं ने मंदिर पर रात्रि में विश्राम कर रात्रि भर भजन कीर्तन किए। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर सन्त महात्माओं के भजन कीर्तन को सुना और उनसे नवीन जानकारी प्राप्त की।मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने दूर-दराज से आए हुए सन्त महात्माओं को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराकर उनको दक्षिणा व एक-एक छाता देकर विदाई दी। जिसमें दूरदराज के बरेली, बदायूँ, शाहजहांपुर, बंडा, जितौरिया, लुकटिहाई, बलरामपुर, कसगंजा, अमरैयाकलां, खाता,तकियादीनारपुर, सुखदासपुर, देवीपुर आदि कई स्थानों के सन्त महात्माओं ने अखण्ड पाठ व भंडारे में भाग लिया। विदाई समारोह में बाबा राघवदास, चेतन्य दास, गोपाल दास, सुरेंद्र दास, श्रीकृष्ण दास, भगवान दास, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!