गुलेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब, एसपी व एसडीएम ने संभाली कमान

गुलेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब, एसपी व एसडीएम ने संभाली कमान
बीसलपुर,पीलीभीत।श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा गुलेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने सोमवार को जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े होकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।देर रात से ही मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी।इस बार सावन सोमवार के साथ विनायकी चतुर्थी का शुभ संयोग पड़ने से शिव आराधना का महत्व और अधिक बढ़ गया। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद नजर आया। एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग करते दिखे।वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी बाबा गुलेश्वरनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों की सराहना की। पूरे दिन मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे और भक्त शिव भक्ति में लीन दिखे।