गोवंशीय पशुओं के कत्ल में सागर गिरफ्तार, तीन टीमें कर रही फरार तस्करों की तलाश
पेड़ पर टंगी मिली खाल और पूंछ, हिंदू संगठन ने जताई थी नाराजगी

गोवंशीय पशुओं के कत्ल में सागर गिरफ्तार, तीन टीमें कर रही फरार तस्करों की तलाश
पेड़ पर टंगी मिली खाल और पूंछ, हिंदू संगठन ने जताई थी नाराजगी
पूरनपुर/पीलीभीत। पवित्र सावन महीना में नहर किनारे चार गोवंशीय पशुओं का कत्ल करने वाले कसाइयों को एसओजी, सर्विलांस और घुंघचाई पुलिस तलाश कर रही है। घटना के खुलासे को लेकर कुछ संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुराने बांछितों और घटनाओं में लिप्त गौ तस्करों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। पशुओं की हत्या कर तस्करों ने ख़ाल और पूछ पेड़ पर टांग दी थी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था। गोरक्षा प्रमुख ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लगातार पाबंदी के बावजूद गोवंशीय पशुओं के वध पर लगाम नहीं लग पा रही है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के माधोपुर पुल के पास तस्करों ने झाड़ियां में कई गोवंशीय पशुओं की हत्या कर दी। इसके बाद खाल और पूछ पेड़ पर टांग दी। बुधवार जानकारी लगने के बाद गोरक्षा प्रमुख शिवम भदोरिया ने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर कड़ी नाराजगी जताई थी। पुलिस की लापरवाही का आरोप भी लगाकर शिकायत एसपी से की गई थी। बताया जा रहा है एक दिन पहले पेड़ से बंधे मिले गोवंशीय पशुओं की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। कार्यकर्ता उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे। पुलिस ने पशुओं को वहीं छुड़वा दिया। इसी बीच रात में तस्करों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। शाम को ही पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी व घुंघचाई सहित तीन टीमें गठित की थी। आरोपी शानू उर्फ सागर पुत्र इश्तयाक निवासी साहूकारा लाइनपार पूरनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्त शानू उर्फ सागर ने बताया कि फुरकान पुत्र ईशाक निवासी लाइनपार साहूकारा, कामिल उर्फ मुरादी पुत्र गठ्ठा निवासी शेरपुर कला थाना पूरनपुर, शामिल उर्फ चुनिया पुत्र भूरा निवासी डगा सुखदासपुर थाना माधोटांडा के साथ मिलकर पशुओं की हत्या की थी। फिलहाल वाकि आरोपी फरार है। शानू उर्फ सागर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।