गोला की सड़कों पर अचानक प्रकट हुए यमराज, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
गोला शहर में नेकी की दीवार द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गोला की सड़कों पर अचानक प्रकट हुए यमराज, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
गोला शहर में नेकी की दीवार द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूरनपुर, पीलीभीत।नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा निरंतर रूप से विभिन्न शहरों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, गोला की सड़कों पर आज उस समय एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब यमराज के रूप में कलाकारों की टोली अचानक लोगों के बीच प्रकट हुई और सड़क सुरक्षा का प्रभावशाली संदेश देने लगी। यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि लोगों को गहराई से सोचने पर भी मजबूर कर गया।इस विशेष अभियान के अंतर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की विशेष झलक उस समय देखने को मिली जब “यमराज” के रूप में एक संदेशात्मक नाट्य प्रस्तुति दी गई। यमराज की भूमिका में कलाकारों ने यह प्रभावशाली संदेश दिया कि –“यदि आपने यातायात नियमों का पालन नहीं किया, तो यमराज का स्वागत करने को तैयार रहना होगा।”इस अनोखी प्रस्तुति ने हर आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित किया और सोचने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक अमन गिरी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा मिली। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि “समाज के युवाओं द्वारा किए जा रहे ऐसे जागरूकता प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं और बदलाव की नींव रखते हैं।”इस अवसर पर सीओ तथा टीएसआई योगी योगेन्द्र यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
गोला के वरिष्ठ समाजसेवी योगेन्द्र साहनी एवं केतन साहनी ने भी इस अभियान में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका सक्रिय सहयोग किया। उनके सहयोग से अभियान को स्थानीय स्तर पर और अधिक प्रभावशाली स्वरूप प्राप्त हुआ। इन अतिथियों के सहयोग और मार्गदर्शन के पश्चात, कार्यक्रम को सफल बनाने में इन युवाओं का विशेष योगदान रहा।करनप्रीत सिंह, करनजोत सिंह, देव शर्मा, शरद मिश्रा, तौहीद खान एवं वंश कुमार।इन छात्रों ने मिलकर पूरे अभियान की योजना बनाई और जनसमूह के बीच जाकर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई। यह संपूर्ण अभियान संस्था प्रमुख गुरमेल सिंह के मार्गदर्शन और सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उनकी सतत प्रेरणा और नेतृत्व के कारण ही संस्था देशभर में सामाजिक जागरूकता की अलख जगा रही है।कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, विद्यालयों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पंपलेट्स, स्लोगन और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि – “सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है।”नेकी की दीवार सामाजिक संस्था का यह रचनात्मक प्रयास समाज में जागरूकता की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।