घर में घुसकर छेड़ छाड़ करने के मामले में एक युवक सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

घर में घुसकर छेड़ छाड़ करने के मामले में एक युवक सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
दियोरिया,पीलीभीत।मनचले ने अपने दो साथियों के साथ दीवार फांदकर एक घर में जा घुसे तथा घर में सो रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगे किशोरी की चीख-पुकार पर परिवार के लोग जाग गये तथा मनचले को धर दबोचा जिस पर मनचलों ने परिजनों के साथ मारपीट करते हुए घर से फरार हो गये।घटना के बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीनों मनचलों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यूरानपुर निवासी दलित समुदाय का युवक 7 जुलाई को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था बताया है कि पड़ोसी ग्राम पकड़िया बिन्दुआ निवासी अनिल कुमार का पुत्र निखिल अपने दो साथियों के साथ रात्रि में दीवार फांदकर मकान में अन्दर घुस आया तथा पड़ोस में सो रही किशोरी को निखिल ने पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा जिस पर किशोरी चीखने लगी चीख-पुकार की आवाज पर पड़ोस में सो रहे परिवार के लोग जाग गये तथा निखिल को पकड़ लिया जिस पर निखिल ने मारपीट करना शुरु कर दिया शोर शराबा पास पड़ोस के तमाम लोग मौके पर आ धमके कि भीड़ को देखते ही निखिल अपने साथियों सहित भागने में कामयाब हो गया घटना के बावत पीड़ित युवक अपने परिवार सहित कोतवाली पहुंची तथा पुलिस को एक तहरीर दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर उक्त तहरीर के आधार पर निखिल व दो अक्षात युवकों सहित तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इस बाबत कोतवाली प्रभारी दिगम्बर सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।