घर लौट रहे युवक का नदी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

घर लौट रहे युवक का नदी में मिला शव, पुलिस पहुंची
सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे
गजरौला, पीलीभीत। माला नदी में युवक का शव मिलने से खलबली मच गई। जानकारी लेने के बाद काफी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की है। थाना गजरौला क्षेत्र में पिंडरा रोड पर माला नदी बहती है। वहां पर लोहिया पुल में एक युवक का शव देखा गया। एक मोटरसाइकिल मोबाइल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है युवक राहुल श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद निवासी इटौरिया थाना गजरौला आज सुबह पीलीभीत गया था।वापसी अपने गांव जा रहा था तभी लोहिया पुल पर अचानक वह नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बाल कटिंग की दुकान गांव में है और वह पीलीभीत सामान लेकर लौट रहा था। लोहिया पुल के पास करीब 5:00 बजे ग्रामीणों ने नदी में शव देखा। इसके बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोटरसाइकिल की चाभी बाल कटिंग की मशीन आधार कार्ड एक फोटो भी मिला है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक राहुल के परिवार में छोटा भाई रितिक और दो छोटी बहन संगीता और एकता हैं।