दस साल से फरार एनडीपीपीएस एक्ट का वारण्टी जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
कुर्की आदेश के बावजूद बेच दी थी चल-अचल संपत्ति, रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार

दस साल से फरार एनडीपीपीएस एक्ट का वारण्टी जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
कुर्की आदेश के बावजूद बेच दी थी चल-अचल संपत्ति, रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार
(विकास सिंह)
मैलानी, लखीमपुर।रेलवे सेक्टर लखनऊ के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे वांछित एवं वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत जीआरपी लखीमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब 10 वर्षों से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के वारण्टी अभियुक्त को रेलवे स्टेशन गोला गोकर्णनाथ के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी अनीश उर्फ कंसा पुत्र मल्लन निवासी मोहल्ला कुरैशियान, शेरपुर कला, थाना पूरनपुर का निवासी है। जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था।अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2016 में थाना जीआरपी लखीमपुर में मुकदमा संख्या 223/2016, धारा 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था और फरार चल रहा था।मामला इतना गंभीर था कि माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-6 लखीमपुर खीरी द्वारा अभियुक्त की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश भी धारा 83 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत पारित किया गया था। इसके बावजूद अभियुक्त अपनी चल और अचल संपत्तियों को बेचकर भूमिगत हो गया था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त को रेलवे स्टेशन गोला गोकर्णनाथ के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अभियुक्त को 06 अगस्त 2025 को पेशी हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार सिंह, नरेश कुमार, दिनेश सिंह यादव चौकी, राजेश कुमारचौकी जीआरपी मैलानी,आरक्षी सुनील कुमार शामिल रहे।रेलवे सेक्टर लखनऊ के पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इस कामयाबी पर शाबाशी देते हुए कहा कि फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान और तेज़ी से जारी रहेगा।