ड्रोन नहीं, अफवाहें उड़ रही हैं” — एसपी पीलीभीत ने जारी किया वीडियो संदेश,
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों से सतर्क रहने की अपील

“ड्रोन नहीं, अफवाहें उड़ रही हैं” — एसपी पीलीभीत ने जारी किया वीडियो संदेश,
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों से सतर्क रहने की अपील
पीलीभीत।जनपद में बीते कुछ दिनों से रात के समय कथित ड्रोन देखे जाने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर अनेक भ्रामक पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे आमजन के बीच अनावश्यक भय और भ्रम का माहौल बनता जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीलीभीत डॉ. देश दीपक सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब तक जिले में ड्रोन जैसी किसी भी गतिविधि की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।एसपी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट खबर, भ्रामक वीडियो या अफवाह पर विश्वास न करें और बिना जांचे-परखे उसे सोशल मीडिया पर साझा न करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचनाएं न सिर्फ समाज में भय का वातावरण बनाती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकती हैं।
संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत दें सूचना
वीडियो संदेश में एसपी ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सच में किसी ड्रोन या अन्य संदिग्ध वस्तु के देखे जाने की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर संपर्क करे। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्रवाई
एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर ड्रोन की अफवाह फैला रहा है या जनता को गुमराह कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है और झूठी व भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर लगातार निगरानी कर रही है।
रात्रि गश्त और सतर्क निगरानी
पुलिस ने जानकारी दी कि जनपद में रात्रि गश्त को और अधिक सघन किया गया है। विशेष निगरानी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न किया जाए। एसपी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।