यूपी
दरोगा की अभद्रता समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग,

दरोगा की अभद्रता समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग,
पीलीभीत।थाना पूरनपुर क्षेत्र में एक समाजसेवी ने एक दरोगा की अभद्रताकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। समाजसेवी मुर्करम अहमद खां ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उनके साथ बदतमीजी की और गालियां दीं।दरोगा पर बदतमीजी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है।इसके अलावा, उन पर उगाही करने का भी आरोप है। हैरानी की बात है कि दरोगा का थाना माधोटांडा से ट्रांसफर होने के बावजूद भी वे शेरपुर कलां में आकर अभद्रता कर रहे हैं। समाजसेवी ने पुलिस अधीक्षक से दरोगा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और दोषी दरोगा के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।