
दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक
विवाहिता से कई बार की मारपीट, पति सहित आठ के खिलाफ दी तहरीर
पीलीभीत।। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके पक्ष के लोगों ने ब्याज पर रुपए लेकर युवक को ईको कार दिलवाई। इसके बाद भी उसे परेशान करना बंद नहीं किया। मायके में रह रही पत्नी को पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामले में 8 के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी छोटे खान ने बताया उन्होंने अपनी बेटी का विवाह क्षेत्र के गांव हरिपुर कला निवासी युवक के साथ 9 अक्टूबर 2024 को किया था। विवाह में मायके पक्ष के लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज में तीन तोला सोना, 350 ग्राम चांदी, एक बाइक और 1 लाख नगद, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, फर्नीचर सहित लाखों का दहेज दिया। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति उसकी मां, पिता, बहने, खालू खाला सहित अन्य रिश्तेदार अतिरिक्त दहेज में कार लाने का दबाव बनाने लगे। 14 जुलाई को आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता के कहने पर पिता ने ब्याज पर 5 लाख लेकर आरोपी को इको कार दिलवाई। 16 जुलाई को आरोपी ने फोन कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। अब पिता की ओर से मामले में आठ के खिलाफ तहरीर दी गई है।