
दहेज के खातिर विवाहिता को पीटा, पति सहित पांच पर केस
बिलसंडा/पीलीभीत। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना के मामले में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।गांव हरुनगला उर्फ नौआ नगला निवासी अमरपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह 2 बर्ष पूर्व शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव देवकली निवासी शिवम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया था। विवाह के कुछ माह बाद से ही ससुराल पक्ष के दहेज की मांग करने लगे।आरोप है कि पति शिवम,ससुर रामपाल,सास कमला देवी,ननद आरती,देवर विमलेश मिलकर गाली गलौज और मारपीट करते हैं।रविवार की दोपहर दो बजे मंगलसूत्र,चैन व नगदी की मांग करके मारने पीटने लगे।और जबरन घर से बाहर निकाल दिया। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि पति समेत पांच लोगों पर दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है