यूपी
दीनारपुर को जाने वाले रास्ते में नहर पुल के पास पाइप लाइन डालने के बाद खुला छोड़ा गड्ढा स्कूल बस पलटने से बची
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना,जिम्मेदार मौन

दीनारपुर को जाने वाले रास्ते में नहर पुल के पास पाइप लाइन डालने के बाद खुला छोड़ा गड्ढा स्कूल बस पलटने से बची
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना,जिम्मेदार मौन
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया था।जिसके लिए गांव गांव पानी रास्तों को खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी। लाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा खोदें गये रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई खानापूर्ति कर रास्तों छोड़ दिया गया है जिससे बरसात के मौसम में खोदे गए रास्तों में जलभराव होने गंदगी फैल रही है।वहीं ग्रामवासी गंदगी में निकलने को मजबूर हो रहे।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत भूरकोनी दीनारपुर में देखा गया जहां गांव की गलियों में पाइप लाइन के के लिए खोदे गए रास्तों को ठीक न करने के कारण जलभराव एवं गंदगी फैली हुई है जिसमें दो पहिया वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है।इसके अलावा दीनारपुर गांव के लिए डाली गई पाइप लाइन नहर पुल के पास पांच फुट गहरे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं।जिसमें पुल से गुजरते समय एक स्कूल बस गड्ढों में पलटने से बच गई।पस्तोर एवं दीनारपुर गांव के स्कूल जाने वाले बच्चे एक किलोमीटर पैदल चलकर बस में सवार हो रहे हैं।विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण कभी भी खोदे गए गड्ढे हादसे का सबब बन सकते हैं।ग्रामीणों का कहना है संबंधित विभाग का कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है अधिक बरसात होने पर गड्ढों में पानी भर जायेगा जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो जायेंगे।