यूपी
युवक ने चाकू से काटी दानिश की नाक, नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवक ने चाकू से काटी दानिश की नाक, नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।पंचायत में विकास कार्यों में सहयोग करने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई लगा दी। इसके बाद चाकू से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवक की नाक कट गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में आरोपी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला रजागंज देहात निवासी दानिश उर्फ भूरा ने बताया वह पूरनपुर देहात में प्रधान के कामकाज में सहयोग करता है। शुक्रवार को वह मोहर्रम को लेकर क्षेत्र में व्यवस्थाएं देख रहा था। वार्ड नंबर 12 रजागंज देहात में टंकी के पास में बैठा हुआ था। तभी मोहल्ले का रहने वाला नईम उर्फ नन्हे पुत्र बब्बू पहुंच गया। इसके बाद अपने मोबाइल पर कहते हुए की यही पर पीटना है। मारना है। गाली देते हुए हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में युवक की नाक कट गई। घटना को लेकर काफी लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। आरोपियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत उसपर हमला किया है।पुलिस ने आरोपी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।