यूपी
चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन सीआईओ की मुहिम में लगातार हो रही प्रतियोगिताएं
फलाह ए आम स्कूल में कविता और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन सीआईओ की मुहिम में लगातार हो रही प्रतियोगिताएं
फलाह ए आम स्कूल में कविता और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पुरनपुर पीलीभत चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (सीआईओ) की मुहिम “मिटटी में हाथ, दिल वतन के साथ” के अंतर्गत वृक्षारोपण और पर्यावरण पर एक कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन फलाह ए आम स्कूल में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के 27 बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने बहुत अच्छी तरह से कविता पाठ और भाषण दिए।कार्यक्रम का आरंभ हाफ़िज नईम नदवी ने क़ुरआन पाठ से किया उरूसा फातिमा क़ादरी ने उद्घाटन उद्बोधन दिया।कविता पाठ में हसन प्रथम,फाइज़ाह द्धितीय, मिस्बाह तृतीय आये और भाषण प्रतियोगिता में दिलकश प्रथम,नमरा द्धितीय और सफिया तृतीय आयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीलीभीत प्रेस क्लब के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी डॉ0 अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा कि ये बहुत अच्छी मुहीम है और इसे और स्कूलों को भी अपनाना चाहिए और पेड़ लगाने के बाद हमको उसकी देखभाल भी करनी चाहिए जिससे वो फल-फूल सके और हमारा पर्यावरण शुद्ध हो जाये हमारी वातावरण में गैसों का संतुलन ठीक रहे और हम जो करें उसका फायदा दूसरों को मिले।कार्यक्रम की अध्यक्षता नजमुल हसन क़ादरी ने की निणयाक मंडल में मो0रज़ा खा, तारिक मक़बूल,शरीफ अंसारी, शहज़ाद शम्सी,और अब्दुल मोहीत थे कार्यक्रम का संचालन असना शम्सी ने किया और आभार फाइक़ा शम्सी ने जताया कार्यक्रम में अधिक संख्या में अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे l