चौराहे पर गुंडागर्दी: चलती गाड़ी पर बरसीं लाठियां, चालक ने भागकर बचाई जान,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चौराहे पर गुंडागर्दी: चलती गाड़ी पर बरसीं लाठियां, चालक ने भागकर बचाई जान,सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पालिका चौराहे पर शनिवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कुछ युवक एक कार पर लाठियों से हमला करते और शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही चौराहे पर पहुँची, कुछ लोग अचानक लाठी लेकर टूट पड़े। कार सवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही गाड़ी के शीशे चटक गए। हमलावरों से बचते हुए चालक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, यह मारपीट किस विवाद को लेकर हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।