चार दिन से लापता ग्रामीण का नहर में उताराता मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी मौत की गुत्थी, फैली सनसनी

चार दिन से लापता ग्रामीण का नहर में उताराता मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी मौत की गुत्थी, फैली सनसनी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूरनपुर, पीलीभीत। चार दिन से लापता ग्रामीण का शव नहर में उतराता मिला। नहर में शव उतराता देख गांव में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी रामप्रताप सक्सेना उम्र 45 वर्ष जो कि 7 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका था। इसी बीच चौथे दिन शुक्रवार को हरिपुर किशनपुर गांव किनारे से निकली खीरी ब्रांच नहर में झाल के पास ग्रामीण का शव उतराता हुआ देखा गया।शव को देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक चार दिन पहले संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है।वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा। जांच की जा रही है। सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया गायब युवक की 9 जुलाई को गुमशुदी दर्ज है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।